मुरैना : प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण’’ शिविर लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में मुरैना जिले की समस्त नगरीय निकायों में ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण’’ शिविर आयोजित किये जा रहें है। पीओ डूडा सुश्री मेघा तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर को अम्बाह नगर पालिका के सुभाष वार्ड में शिविर आयोजित किये जायेंगे। कैम्पों में प्रभारी अधिकारी संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओ रहेंगे।