Saturday, January 18, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होगा, संभागीय आयुक्त, आईजी व कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा,गोवर्धन पूजा के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे 

ग्वालियर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाल टिपारा गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगितायें होंगी। साथ ही गौवंश के दूध व गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। ज्ञात हो मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के हर जिले की गौशालाओं में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा व गौ-पूजन करने का निर्णय लिया गया है।

 

लाल टिपारा गौशाला में 2 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का बुधवार को संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थायें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हों। व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे आयोजन में शामल होने आ रहे नागरिक सुविधाजनक तरीके से अपने स्थान पर पहुँच सकें। इसके लिये बैरीकेटिंग की जाए। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के लिये भी अधिकारियों से कहा गया।

 

इस अवसर पर लाल टिपारा गौशाला के प्रमुख संत ऋषभदेवानंद जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजय राज व श्री मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

लाल टिपारा गौशाला में 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही इस अवसर पर चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता भी होगी। कृष्ण, राधा व ग्वाला – ग्वालिनों के रूप में सजे-धजे बच्चे भी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मक्खन व श्रीखण्ड तथा गोबर शिल्प, जैविक खाद व सीएनजी सहित गौवंश के गोबर से निर्मित 11 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!