मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नवनिर्वाचित सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत
कार्यकर्ताओं ने नोट कराये स्वागत के प्वांइट
ग्वालियर 14/06/2024। यह सेवक आप सभी कार्यकर्ताओं के कारण ही आज यहां खड़ा है और लोकसभा चुनाव में जो आपने जीत का परचम लहराया है इसके लिए मैं आप सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं। हम सबके नेता केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं नवनिर्वाचित सांसद श्री भारत सिंह जी शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। सबसे पहले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ग्वालियर आएंगे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रथम नगर आगमन हो रहा है। यहां उनका हम सबको शाही स्वागत करना है। उक्त बात शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्याम वाटिका में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। इससे पूरे अंचल में खुशी है। सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने से न सिर्फ मध्य प्रदेश, में बल्कि देश में भी ग्वालियर चंबल अंचल की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सिंधिया के स्वागत के लिए ग्वालियर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां कई मंचों पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। हजारों कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में केंद्र सरकार में बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। यही वजह है कि सिंधिया के प्रति लोगों की आस्था है। लिहाजा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जुट रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि शनिवार को हम सबके नेता केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं नवनिर्वाचित सांसद श्री भारत सिंह जी शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। कार्यकर्ता अपने जनप्रिय नेताओं के स्वागत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करें। जो भी तैयारियां रह गई है उनको जल्द से जल्द पूर्ण कर कर लें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्वागत प्वाइंट नोट कराये।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, श्री जय सिंह कुशवाहा, श्री रामवरन सिंह गुर्जर, श्री अशोक शर्मा, श्री राजकुमार परमार, श्री विवेक जोशी, श्री राकेश माहौर, श्री कृष्ण मुद्गल, श्री देवेश शर्मा, श्री राजेश दुबे, श्री अशोक जादौन, श्री जितेंद्र गुर्जर, डॉ अरविंद राय, श्रीमती सुमन शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री हरपाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री विनोद शर्मा ने किया।
बैठक में श्री धर्मेंद्र राणा, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री कनवर मंगलानी, श्रीमती हेमलता बुधौलिया, श्री धर्मेंद्र तोमर, श्री सुधीर गुप्ता, श्री केशव माझी, श्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री अमित जादौन, श्री शैली शर्मा, श्री सतेंद्र शर्मा, श्री राजेंद्र जैन, श्री नवीन परांडे, श्री गिर्राज कंसाना, श्रीमती लता सिंह, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री रमेश सेन, श्री नरेश पुरुषवाणी, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री राघवेंद्र कुशवाहा, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री गिरीश इंदापुरकर, मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन पाठक, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री योगेंद्र तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री प्रयाग तोमर, श्री अमित बंसल, श्री चेतन मंडलोई, श्री विनय शर्मा, श्री उमेश भदौरिया, श्री हरिओम झा, श्री मुलायम सिंह यादव, श्रीमती शकुंतला परिहार, ज्योति पाठक, श्री विनोद अष्टैया, पार्षद श्री संजीव पोतनीस, श्री अजय तिवारी, श्री सोनू राजपूत, श्री मानसिंह राजपूत, कु. भावना श्री भीकम खटीक, श्री जितेन्द्र मुद्गल, श्री अनिल सांखला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।नवीन चौधरी जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी