उप स्वा. केन्द्र अकोड़ा में पदस्थ सीएचओ एनक्यूएस के प्रमाणीकरण हेतु फूप गई थी अन्य स्टाफ से बातचीत के दौरान डिलेवरी में अनियमितताऐं पाई गई पदस्थ स्टाफ नर्स साक्षी द्विवेदी को समझाइस दी गई कि आने वाली प्रत्येक गर्भवती का मेडीकल परीक्षण करवाऐं। साथ ही स्वास्थ्य संस्था में साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
उप स्वास्थ्य केन्द्र सिहुड़ा में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला निरीक्षण के दौरान डिलेवरी रूम में रेडियट वार्मर बंद पाया गया जिस हेतु स्टाफ को सभी स्टूमेंट को सही कराने की हिदायत दी गई। वहीं प्राथ. स्वा. केन्द्र ऊमरी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन जैन को आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को अच्छे खान पान एवं सुचारू स्वास्थ्य सेवाऐं देने हेतु सुझाव दिया गया। एवं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ स्टाफ को निर्धारित समय में सार्थक पोर्टल एप के माध्यम से अपनी-अपनी उपस्थिति लगाने के निर्देश दिये गये।
डॉ. जगत सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-भिण्ड ने जानकारी देते हुये बताया कि मेरे द्वारा इसी प्रकार का निरीक्षण भ्रमण किये जाते रहेंगे।