ग्वालियर :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत हो रहे निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फेस के माध्यम से समीक्षा की गई।
यहाँ ग्वालियर से वीडियो कॉन्फेस में संभाग आयुक्त एवं संभागीय रोल प्रेक्षक नामावली श्री मनोज खत्री, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन शामिल हुए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म 6, 7 व 8 के निराकरण की स्थिति, इपिक व जेंडर रेशियो में सुधार की समीक्षा की । साथ ही रोल प्रेक्षक की प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।