ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र में कैंसर पहाड़िया से उतर रही एक बोलेरो कार मांडरे की माता मंदिर के पास खाई में पलट गई। खाई में गिरने के कारण कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैंसर पहाड़ी से आ रही बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित हुई और मांडरे की माता मंदिर के पास खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नशे में था और अचानक कार का बैलेंस बिगड़ गया, नतीजतन हादसा हो गया। हादसा होते ही वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं जबकि बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।