आधार पंजीयन व आधार अपडेट करने के लिये यह शिविर डबरा में संत कंवरराम हायर सेकेण्ड्री स्कूल व शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, भितरवार में दाताबंदी छोड़ अकादमी व शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल आंतरी, घाटीगाँव में सेंट मार्क पब्लिक हाईस्कूल मोहना व शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल घाटीगाँव एवं ग्वालियर शहर में गौरीशंकर हाईस्कूल विनयनगर, सीएम राइज स्कूल पद्मा, नवयुग चिल्ड्रन स्कूल रामनगर, नागाजी पब्लिक हाईस्कूल हजीरा, आरएस कॉन्वेंट हायर सेकेण्ड्री सुभाषनगर लोहामंडी, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल दीनदयालनगर एवं सीएम राइज स्कूल हजीरा में आयोजित किए जायेंगे।