कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जनपद पंचायत भिण्ड की ग्राम पंचायत चंदूपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे साथ ही प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार जनपद पंचायत लहार की ग्राम पंचायत बड़ोखरी, गागेपुरा, डूडा, छिवावली नं.2, चिरौली, रोहानी जागीर, राहवली बेहड, अधियारी नं.2, मारपुरा, महुआ, ररी-शिकारपुरा, जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत जैतपुरा, गिजुर्रा, कृपेकापुरा, धनोली, खेरिया सिंध, हसनपुरा, कुटरोली, भारौलीकला, गुदावली, कुटरौली, बरासो, बरहद, गिंगरखी, घिलौआ, जनपद पंचायत भिण्ड की ग्राम पंचायत दीनपुरा, कोट, बिल्होरा, भोनपुरा, गुसींग, जखमोली, चन्दूपुरा, जनपद पंचायत (रौन) मिहोना की ग्राम पंचायत रेवजा, चाचीपुरा, लोहचरा, पचोखरा, चांदोख, बोनापुरा में शिविर का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत नगर परिषद फूपकला में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, जवाहर लाल नेहरू वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड, नगर परिषद गोरमी में राजीव गांधी वार्ड, नगर परिषद मेहगांव में हनुमान वार्ड, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड 09 में शिविर आयोजित किया गया।