मुरैना : मुरैना 21 नवम्बर, 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में वर्ल्ड फिशरीज डे के अवसर पर वार्ड 44, छौंदा, जिला मुरैना में कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना अंतर्गत नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म (एन.एफ.डी.पी.) पोर्टल पर कुल 50 स्थानीय मछुआरों का पंजीयन किया गया। आयोजित कैंप में सहायक संचालक मत्स्योद्योग कमल नार्वे, जिला प्रबंधक राघव गुप्ता, सीएससी तपेश चतुर्वेदी, मत्स्य निरीक्षक श्रीमती सुनयना गोस्वामी, रामवीर यादव सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय मछुआरे उपस्थित थे।