Friday, December 27, 2024

8 एमपी बटालियन एनसीसी ग्वालियर के कैडेट, ध्रुव कुमार गणतंत्र दिवस के आरडीसी कैंप के बने प्रतिभागी

ग्वालियर। हर साल गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डीजी एनसीसी द्वारा आरडीसी कैंप का आयोजन किया जाता है। इसमें देश के चुनिंदा कैडेट्स को भाग लेने का मौका मिलता है। इस वर्ष का आरडीसी कैंप आरजेआईटी संसथान टेकनपुर के लिए खास रहा क्योंकि इसके इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के तृतीय वर्ष के छात्र, ध्रुव कुमार गर्ग का चयन इस सम्मानित कैंप के लिए हुआ था । ध्रुव 8 एमपी बटालियन ग्वालियर के कैडेट हैं।

इस संबंध में ध्रुव ने बताया कि वह वर्तमान में मैं आरडीसी-2024 का प्रतिभागी हूं। उन्होंने बताया कि आरडीसी एनसीसी द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा वार्षिक कैंप है जिसमें पूरे देश के 17 निदेशालयों से चुनिंदा कैडेट आते हैं। इसकी चयन प्रक्रिया सितंबर माह से शुरू हो जाती है। सर्वप्रथम बटालियन स्तर पर कैडेट का चयन होता है जिसमें अलग-अलग कॉलेज और स्कूल से आए छात्र अपनी प्रतिभा दिखाते हैं।

ध्रुव ने बताया कि इस बार ग्वालियर ग्रुप से 60 कैडेट अक्टूबर माह में आयोजित आईजीसी के लिए भोपाल भेजे गए। भोपाल में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ निदेशालय के 6 ग्रुप के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। इनमें से उत्कृष्ट कैडेट्स को प्री आरडीसी के लिए चयनित किया गया।
प्री आरडीसी में कठोर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के बाद मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय के 128 कैडेट का चयन आरडीसी-2024 दिल्ली के लिए हुआ।

ध्रुव ने बताया आरडीसी का आयोजन डीजी एनसीसी द्वारा किया जाता है और यहां पूरे देश से आए कैडेट एक साथ रहते हैं। यह कैडेट्स अलग-अलग संस्कृति और भाषाओं से सम्बन्ध रखते हैं। यहां पर लद्दाख, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप जैसी जगह से भी कैडेट पहुंचे हैं। शुरुआती दिनों में सभी प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं होती है जैसे गार्ड ऑफ ऑनर, कर्तव्य पथ, बेस्ट कैडेट्स सांस्कृतिक आदि।
कैंप का आधिकारिक शुभारंभ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 5 जनवरी को किया गया। इसके पश्चात सीओएएस, सीएनएस, सीएएस, सीडीएस ने कैंप का दौरा किया। कैडेट्स को इनके घर जाने का भी मौका मिला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रक्षा सचिव ने भी क्रमशः कैंप का दौरा किया। कैडेटस् से मिलने परमवीर चक्र सूबेदार मेजर संजय कुमार भी आए। 14 जनवरी को सभी कैडेट को दिल्ली दर्शन पर ले जाया गया वहां हमने प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट , राष्ट्रीय समर स्मारक घूमा।

ध्रुव के मुताबिक यहां पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद हमारी दिनचर्या सुबह 4 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलती थी। अलग-अलग इवेंट से आए कैडेट्स को उनके अनुरूप ट्रेनिंग दी जाती है। इस बार कर्तव्य पथ पर कठोर प्रशिक्षण के बाद 144 गर्ल्स कैडेट्स ने मार्च किया और नारी शक्ति का परिचय दिया।

सेनाओं में भर्ती होने के इच्छुक छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी सेनाओं की रिक्वायरमेंट सेल के अधिकारियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। अंत में हमें प्रधानमंत्री आवास ले जाया गया और उनके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।
ध्रुव ने बताया कि 27 जनवरी को आयोजित प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी के कैडेट्स नें मार्च किया। प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधित किया। 28 जनवरी को परिणामों की घोषणा की गई और मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय ने 17 निदेशालय के बीच में छठा स्थान प्राप्त किया, जो की पिछले वर्ष की तुलना में काफी उत्तम रहा।

वहीं ध्रुव कुमार गर्ग की इस उपलब्धि पर आरजेआईटी संस्थान के मुख्य प्रशासक एवं प्राचार्य अजित कुमार पी, संस्था के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट गौरव भारद्वाज एवं लेफ्टिनेंट योगिता वर्मा, डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर चेतन पाठक और रजिस्ट्रार उमा शंकर शर्मा ने बधाई दी एवं 8 एमपी बटालियन ग्वालियर के कमांडिंग अफसर कर्नल आरएस लेहल (सेना मैडल), प्रशासनिक अधिकारी कर्नल लोकेश देवा एवं सभी ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स को धन्यवाद् व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!