Saturday, January 11, 2025

भारतीय रेलवे में 9 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, हुआ ऐलान, आवेदन के लिए यह मापदंड जरूरी

sanjay bhardwaj 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 रिक्त पदों पर आवेदन हेतु शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है , यानी कि अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का बड़ा ही अच्छा मौका है क्योंकि रेलवे के द्वारा कुल मिलाकर 9000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया वहीं अधिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हो जाएगी, सभी अभ्यर्थी 8 अप्रैल 2024 तक रेलवे टेक्नीशियन के 9000 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी 2024 के लिए पात्रता एवं मापदंड 

रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन हेतु कुछ पात्रता सुनिश्चित की गई है,जो कि इस प्रकार है-

NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान SSLC या ITI मैं पास होना अनिवार्य है ।
इसके साथ ही साथ अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड 3 के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए ।

सुनिश्चित आवेदन शुल्क

रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी 2024 के 9000 पदों पर आवेदन 9 मार्च से शुरू हो जाएंगे और इसके लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है, वही आप सभी को बता दे की सभी श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क रखा गया है वही एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस एवं महिला उम्मीदवारों के लिए ₹250 आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!