ग्वालियर। मुरार सराफा कारोबारी राहुल अग्रवाल (बीपी ज्वेलर्स) के साथ मुरैना के बागचीनी मे हुई दो करोड़ से अधिक की लूट की घटना के संबंध में मुरार सराफा संगठन ने एमपीसीसीआई के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर विस्तृत रूप से इस घटना के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपा।
सिंधिया ने आश्वास्त किया कि जल्द ही इसमें सुखद परिणाम सामने आएंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात करने वालों में ग्रेटर ग्वालियर के संयोजक पारस जैन, मुरार सराफा एसोसिएशन के सुनील गोयल, राहुल गोयल, सराफा संघ ग्वालियर के सचिव अभिषेक गोयल सन्नी, मनोज गोयल, हर्ष गोयल, विनय गोयल, श्यामू गोयल, आकाश, हिरेंद्र अग्रवाल, निशांत अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी उपस्थित रहे।