Sunday, January 12, 2025

गर्भवती महिला से डिलीवरी कराने के ऐवज में ली 2500 रूपए की रिश्वत

नर्स एवं आशा कार्यकर्ता ने एक दूसरे पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप।

ग्वालियर। जिला अस्पताल भिण्ड में गर्भवती महिला से डिलीवरी कराने के ऐवज में 2500 रूपए की रिश्वत लिए जाने का मामला सामने आया है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नर्स व आशा कार्यकर्ता एक दूसरे पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रही हैं।

जानकारी के अनुसार पिढ़ोरा गांव से मनीषा नाम की गर्भवती महिला डिलीवरी कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां फरियादिया लक्ष्मी ने डिलीवरी कराने के ऐवज में रिश्वत लेने की बात कही। बताया जा रहा है कि कल्पना नाम की आशा कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल में पदस्थ मेट्रोन नर्स रामबाई रैपुरिया के नाम से 2500 की रिश्वत ली है।

जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं तहसीलदार एमएल शर्मा पहुंचे। कलेक्टर ने कहा है कि जांच पड़ताल जारी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं रिश्वत लेने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नर्स एवं आशा कार्यकर्ता एक दूसरे पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भी नजर आ रही है। फिलहाल रिश्वत की 2000 रूपए की राशि जब्त कर ली गई है, वहीं तहसीलदार एवं सीएमएचओ शिवराम सिंह कुशवाह का कहना है कि जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिला अस्पताल में लंबे समय से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!