Monday, December 23, 2024

आनलाइन सटटा लगवाते दिल्ली-झांसी के सटोरिये पकड़े

ग्वालियर। दूसरे जिलों से आकर ग्वालियर में वारदात करने वाले बदमाशों के साथ ही अब दिल्ली, विहार और झांसी के सटोरियों ने ग्वालियर को अपना ठिकाना बना लिया है। बीती रात क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर आनलाइन सटटा खिलवा रहे चैदह सटटेबाजों की एक टीम को पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियों से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक के साथ ही चार लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, एक पिस्टल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण डाटा हाथ लगा है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए सटोरिए महादेव एप के जरिए श्रीराम बुक से सट्टा लगवाते है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव में स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कालोनी के ब्लाक नंबर एमआईजी 7 के कुछ फ्लैटों में महादेव एप से संबंधित वेबसाइट से आनलाइन सटटा खिलवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने डीएसपी क्राइम ब्रांच आयुष गुप्ता और नागेन्द्र सिंह सिकरवार को कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद टीआई क्राइम ब्रांच अजय पवार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की दो टीमें सरकारी मल्टी में पहुंची तो क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका नहीं दिया और मौके से चैदह सटोरिए दबोच लिए। पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में अपने नाम उदय चतुर्वेदी निवासी दिल्ली, अजय परिहार निवासी दतिया, विकास दांगी निवासी दतिया, विकास तिवारी निवासी दतिया, प्रशांत रायकबार निवासी झांसी, गौरव कुशवाह निवासी झांसी, अमन शर्मा निवासी दतिया, सागर राजौरिया निवासी डबरा, यश गोस्वामी निवासी झांसी, आरिफ अली निवासी झांसी, उपकार साहू निवासी झांसी, भूपेन्द्र शाक्य निवासी दतिया और विपुल कुमार निवासी सीवान बताए। पुलिस को सटोरियों के पास से भारी मात्रा में बैंक खाते, एटीएम कार्ड, चेकबुक, चार लैपटॉप, मोबाइल तथा नोट गिनने की मशीन मिली है। सटोरियों से पूछताछ में पता चला है कि उनका मासिक टर्नओवर करीब पचास लाख रुपए है और कई बार इतना पैसा आता है कि हाथों से गिनना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए मशीन से ही नोट गिनना पड़ता है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते है और अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इसमें कुछ बड़े नाम सामने आ सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!