Saturday, December 28, 2024

बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का कसता शिकंजा

मनोरंजन · बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस पर सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वो इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर के बारे में न सिर्फ सब कुछ जानती थीं। बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों का भी लुत्फ उठा रही थीं। इस मामले में सामने आए नए घटनाक्रमों में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस पर सबूत मिटाने के आरोप लगाए हैं। सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने हाई कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की इस मामले में लिप्तता के बारे में बात की है। साथ ही उन पर सुकेश के अपराधिक कृत्योंमें साझेदारी के भी आरोप लगाए गए हैं। ईडी ने कोर्ट में ये जवाब जैकलीन फर्नांडिस की ओर से दायर उनके खिलाफ एफआईआर को खत्म करने की अपील पर दिया है।

ईडी ने लगाए जैकलीन फर्नांडिस पर सबूत मिटाने के गंभीर आरोप

ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका के जवाब में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया है कि जैकलीन ने कभी भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया। ईडी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद अपने मोबाइल फोन से सारा डेटा मिटाकर सबूतों से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की थी।ईडी ने बयान जारी कर कहा, ‘उन्होंने अपने सहकर्मियों से सारे सबूत मिटाने की भी बात कही थी। ये सबूत बयां करते हैं कि वो वो आपराधिक कार्यों में न सिर्फ लिप्त थीं बल्कि वो इसका इस्तेमाल भी कर रही थीं और इसका आनंद भी ले रही थीं। ऐसे में ये साबित होता है कि फर्नांडिस जानबूझकर चंद्रशेखर के अपराधों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर रही थीं और इसमें सहयोगी थीं।’ ईडी के आरोप एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस के लिए आने वाले दिनों में और मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं।

15 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने ईडी की ओर से दायर किए गए इस हलफनामे का जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है। जिसके बाद इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस की ओर से उनका बयान सामने आएगा।

इन फिल्मों में बिजी हैं जैकलीन फर्नांडिस

बता दें कि अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस जल्दी ही अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर मूवी वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी। ये फिल्म इन दिनों शूटिंग स्टेज पर है। इसके अलावा अदाकारा के हाथ क्रैक-जीतेगा तो जिएगा नाम की एक फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!