Thursday, December 26, 2024

राज्य आनंद संस्थान की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला ब्लॉक अटेर मे संपन्न

भिण्ड :  राज्य आनंद संस्थान (म.प्र.शासन आनंद विभाग) द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय परिचय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार अटेर में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एवं अनुविभागी अधिकारी अंकुर गुप्ता के देख रेख में आयोजित किया। जिसमें संभागीय ब्लॉक समन्वय बालकृष्ण शर्मा मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग प्रशांत भदोरिया  जिला समन्वयक राज्यं आनंद संस्थान संजय पंकज उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती प्रतिमा  पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक श्री संजय पंकज  एवं प्रशांत भदोरिया द्वारा किया गया एवं अल्पविराम के बारे में परिचय कराया गया। प्रथम सत्र में संजय पंकज  कहा प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है, उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुनः लाया जा सकता है। विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है। कार्यक्रम आनंद कैसे प्राप्त  करें जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया एवं मानसिक तनाव को दूर करने के बारे में बताया गया।

मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग बालकृष्ण शर्मा द्वारा आनंद एवं अल्प विराम के बारे प्रतिभागियों के समक्ष विस्तृत से परिचय कराया गया । प्रतिभागियों से भी सत्र के बिच में आनंद को महसूस कराया गया एवं  फ्रीडम ग्लास बालकृष्ण शर्मा जी के द्वारा लिया गया।  एवं रिश्ते का प्रशांत भदोरिया   द्वारा लिया गया एवं समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित राहुल राजपूत ,नीरज मुजोरिया, विकास सागर एवं खेल विभाग के ब्लॉक समन्वयक नीरज बघेल एवं रंजीत गुर्जर आदि कर्मचारी एवं समाजसेवी  उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!