Saturday, December 28, 2024

आवारा कुत्तों से रहें सावधान, अनावश्यक न छेड़ें, बच्चे उचित दूरी बनाकर रखें

डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडवाइजरी जारी

ग्वालियर। शहर में डॉग बाइट की घटनाओं में वृद्धि पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा द्वारा आम जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम के तापमान में गिरावट होने, ब्रीडिंग सीजन होने एवं आवारा श्वानों को खाने की कमी की वजह से डॉग बाइट की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए आमजन को चाहिए कि वह बच्चों को समझाइश दें कि आवारा श्वानों से समुचित दूरी बनाकर चलें। ऐसी मादा श्वान जिसके पास उनके बच्चे हों उनसे भी दूरी बनाकर रखे अन्यथा असुरक्षित महसूस करने व अपने बच्चों को बचाने के लिए वह काट भी सकती है। अनावश्यक कुत्तों से छेड़छाड़ न करें, उन्हें पत्थर न मारें अथवा उन्हें परेशान न करें। तीव्र ध्वनि के पटाखों का इस्तेमाल न करें अन्यथा उनमें उग्र व्यवहार प्रदर्शित होता है।

ऐसे श्वानों का झुंड जिसमे कोई मादा गर्मी में है तो उनसे भी समुचित दूरी बनाकर चलें। यंदि आवारा श्वान आपके शेड अथवा कार के नीचे बैठा हुआ है तो वह अपने आपको ठंड से बचाने के लिए बैठा है उसे अनावश्यक भगाएं नहीं। पशु प्रेमियों से अपील की जाती है कि वह पेट एडॉप्शन मुहिम चलाएं ताकि वह पेट्स का सही ख्याल रख पाए और समय पर टीकाकरण कराएं। ग्वालियर नगर निगम द्वारा मुहिम चलाकर ऐसे उग्र व्यवहार वाले श्वानों को उठाकर आइसोलेशन और ऑब्जरवेशन में रखने का कार्य जारी है तथा श्वान नसबंदी कार्यक्रम भी शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। उसके उपरान्त इन सभी डॉग्स को एंटी रेबीज इंजेक्शन भी निःशुल्क लगवाया जाएगा।

किसी भी क्षेत्र में डॉग बाइट अथवा श्वानों के आतंक की सूचना नगर निगम के कॉल सेन्टर मे दर्ज करें। डॉग स्क्वॉड द्वारा तत्पर कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण किया जा रहा है। जिसका कंट्रोल रूम नंबर 0751-2438358 है, जहां सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। डॉग बाइट होने पर घाव को तत्काल चलते हुए नल के पानी से धोकर उसे कार्बाेलिक साबुन से अच्छे से धो लें, उसके बाद कोई एंटीसेप्टिक मल्हम लगाएं तथा यथाशीघ्र नजदीकी शासकीय चिकित्सालय (स्वास्थ्य केन्द्र) में पहुंचकर एंटी रेबीज टीका चिकित्सक की सलाह से लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!