Wednesday, December 25, 2024

बैंड प्रतियोगिता का माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास से शुभारंभ

राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता अंतर्गत संभाग स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरार में बड़े ही उमंग, उत्साह, हर्षोल्लास से शुभारंभ हुआ। 
बैंड प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अरविंद झा (सहायक संचालक,लोक शिक्षण संभाग  ग्वालियर), प्रमुख अतिथि  अशोक पंवार (सहायक संचालक लोक सेवा शिक्षण संभाग ग्वालियर), विशिष्ट अतिथि आफाक हुसैन (जिला नोडल अधिकारी ईको ग्वालियर), शमशाद खांन (जिला नोडल अधिकारी सांस्कृतिक विभाग  ग्वालियर) थे। अध्यक्षता  प्रबुद्ध गर्ग ( शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरार ग्वालियर) द्वारा की गई ।
संस्था के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग  ने प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षकों और आगंतुकों को  संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार, मानवसंसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गणतंत्र दिवस 2025 के शुभ अवसर पर गत वर्षों की भांति राष्ट्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। 
प्रदेश स्तर से बालक/बालिका इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगी दल का चयन किया जाएगा। यह दल गणतंत्र दिवस 2024 के शुभ अवसर नई दिल्ली में प्रस्तुति देंगे ।
संभाग स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में संभाग के दो विद्यालयों ने भाग लिया जो निम्न हैं-
1.सैंट पौल हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्वालियर।
2. केन्द्रीय विद्यालय टेकनपुर ग्वालियर ने बैंड प्रतियोगिता में भाग लिया।
बैंड प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा श्री अभिताभ मिश्रा (प्राचार्य, हाईस्कूल बघे ग्वालियर) ने की।
और अरविन्द झा (सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर) व अशोक पंवार (सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर) के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए।
संभाग स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला विद्यालय – 
सैंट पौल हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्वालियर।
उक्त विद्यालय राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता भोपाल में सम्मिलित होगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने बैंड प्रतियोगिता में अधिकारियों , आगंतुकों  और प्रतिभागियों के लिए आभार और  धन्यवाद प्रेषित किया। 
कार्यक्रम में उमेश पाठक, नीरज विलाहटिया, धर्मपाल सिंह बघेल सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!