ग्वालियर। महलगांव स्थित करौली मैया एवं कुंवरबाबा के सानिध्य में आयोजित हुए नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर गतरात्रि भक्तों के लिए बजरंगवली के नृत्य का मनमोहक कार्यक्रम अयाोजित किया गया, जिसमें शहर के ही चिरपरिचित कलाकार राम उपाध्याय ने बजरंगवली के स्वरूप मेें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।
हनुमान चालीसा से एंट्री लेकर उन्होंने भक्ति भाव जाग्रत किया। उसके बाद राम-लक्ष्मण की मनमोहक झांकी के साथ कंधे पर बिठाकर चले वीर हनुमान…..। छोटो सो वानर हट कर गयो, सवा मनी को लाडू सारा चट कर गयो…..। सुनो रे राम कहानी….पर सुंदर नृत्य किया। इस दौरान राधा-कृष्ण की भी सुंदर झांकी सजी एवं शिव-पार्वती के नृत्य ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। इस मौके पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कलाकारों की कला की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। गौरतलब है कि शहर के राम अयोध्या, वैष्णवी देवी सहित अनेक स्थानों पर प्रस्तुति दे चुके हैं। ..