Saturday, December 28, 2024

बजट से पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी

व्यापार: बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया. वहीं निफ्टी में 180 अंक की उछाल देखी गई है.उधर, संसद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरकार के पिछले 10 साल का कार्यकाल गिना रही थीं और इधर, भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ चढ़ गया. बैंक निफ्टी 46 हजार के पार पहुंंच चुका है.

सेंसेक्‍स (Sensex) 600 अंक से ज्‍यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था और BSE लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में 27 शेयरों में शानदार तेजी रही. वहीं Nifty की बात करें तो यह भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्‍स आज 71,073.04 अंक पर खुला और थोड़ी समय बाद  616  अंक की उछाल के साथ 71,756.18 पर पहुंच गया. निफ्टी 21,487.25 स्‍तर पर खुला और 180 अंक चढ़कर 21,702.15 पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी 700 अंक उछलकर 46 हजार के पार था.

121 स्‍टॉक्‍स में अपर सर्किट
एनएसई के 1,612 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है, जबकि 689 शेयर आज  भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.इसके अलावा 111 शेयर अनचेंज हैं. वहीं आज 121 शेयर अपर सर्किट पर थे और 34 ने लोअर सर्किट को टच किया है. वहीं 184 शेयरों ने 52वीक के हाई लेवल को टच किया है. वहीं 184 शेयरों ने 52वीक के हाई लेवल को टच किया है.

ये शेयर टॉप गेनर
आज टॉप गेनर स्‍टॉक्‍स में डॉ रेड्डी लैबोरेटर 4.34 फीसदी चढ़कर 6 हजार रुपये के पार पहुंच गया. वहीं वोल्‍टास में करीब 8 फीसदी की तेजी रही और यह 1093 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज 6 फीसदी चढ़कर 819 रुपये पर था. वहीं वकरैंगी लिमिटेड के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 30 रुपये प्रति शेयर पर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!