Tuesday, December 24, 2024

चैंबर में 94 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शिविर के चतुर्थ दिवस में बुधवार को 94 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग एवं पोस्ट ऑफिस की टीम ने बनाए। जिन नागरिकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं था अथवा गलत या पुराना मोबाइल नंबर दर्ज था डाक विभाग के सहयोग से ऐसे 19 आधार कार्डों को अपडेट किया गया। शिविर में ” जिन बुजुर्गों का आधार फिंगर से लिंक नहीं हुआ उनके आधार कार्ड  आंखों  के रेटिना को स्कैन कर बनाए गए।”

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित यह शिविर 6 दिसंबर शुक्रवार को भी दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जारी रहेगा, इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का संशोधन भी करवाया जा सकेगा। शिविर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, राहुल शर्मा,  प्रवीण अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे। शिविर में डाक विभाग से दीपू वंशकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलडीसी एमआईएस श्रीमती नीता शर्मा, अनुराधा पाराशर, यशवंत भार्गव, डी ई ओ विवेक श्रीवास्तव, चंद्रभान नरवरिया, सहायक कुलदीप गुबरेले, ध्यान कुमारी सैनी, सपना परिहार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!