ग्वालियर । 4 साल पहले अटल स्मारक बनाने की घोषणा हुई थी, पिछले साल इसका भूमि पूजन भी कर दिया, लेकिन अभी तक अटल स्मारक बनने का काम शुरू नहीं हुआ, जिसके चलते इसको लेकर सियासत हो रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का ग्वालियर से गहरा नाता रहा है। यही वजह है कि अटल जी की याद में ग्वालियर में अटल स्मारक बनाया जाएगा। 4 साल पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में अटल स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अटल स्मारक के लिए सिरोल पहाड़ी पर 10 एकड़ जमीन पर सोविनियर शाप, ई-लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, मल्टीपर्पस हाल, सेमिनार हाल, मीटिंग कक्ष, पुस्तकालय बनाया जाएगा। यहां लाइट एंड साउंड शो भी होगा। ग्वालियर में अटल स्मारक बनने से अटल जी की स्मृतियों को चिरस्थाई रखा जा सकेगा। तो वहीं सांस्कृतिक पर्यटन भी बढ़ेगा ।
पिछले साल 25 दिसंबर को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अटल स्मारक का वर्चुअल भूमि पूजन किया था। अटल स्मारक के लिए जमीन आवंटन हो चुका है वहीं इसका निर्माण एजेंसी भी तय हो चुकी है, लेकिन पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की तरफ से बनने वाले इस अटल स्मारक के लिए निर्माण एजेंसी लिखित अनुमति का इन्तेजार कर रही है। उधर स्मारक निर्माण में हो रही देरी पर सियासत भी शुरू हो गई है डॉ राम पांडे प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा कि अटल जी का स्मारक जल्द से जल्द बनना चाहिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महापुरुषों के नाम का सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है।
वहीं रामेश्वर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अटल स्मारक के लिए पहले फेस में 20 करोड़ की योजना है, निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है।
आइए जानते हैं कैसा होगा अटल स्मारक…
लाइट एंड साउंड शो-
अटलजी से जुडा इतिहास और उनकी रचनाएं बताते हुए यह पूरा शो रहेगा जिसमें साउंड इफेक्ट आकर्षक रहेगा।
वर्चुअल स्टेच्यू-
वर्चुअल आर्ट के माध्यम से तकनीक के साथ अटलजी का वर्चुअल स्टेच्यू लोग देख सकेंगे।
हिस्ट्री स्क्रीन्स-
म्यूजियम में डिजिटल फुटप्रिंट से लेकर फिजिकल म्यूजियम रहेगा जहां अटलजी की यादाें को संजोया जाएगा।
सोविनयर शाप-
सोविनयर शाप जिसमें गिफ्ट शाप शामिल रहेगी, इसमें अटलजी के चित्र से लेकर पोस्टकार्ड, किताबें,कपड़े, डेकोरेटिव आयटम, यह एंट्रेंस और एग्जिट दोनों ओर रहेंगी।
ई-लाइब्रेरी-
इसमें अटलजी के दस्तावेजों को डिजिटली सुनियोजित कर रखा जाएगा,साथ ही मैगजीन,किताबें आडियो फाइल्स और वीडियो फाइल्स भी उपस्थित रहेंगी।
कैफेटेरिया-
यहां आने वालों के लिए काफी और डिनर की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें फूड कोर्ट जैसी व्यवस्था कर कामन टेबल रहेंगी।
मल्टीपर्पज हाल-
इवेंट और एक्टिविटी के लिए मल्टीपर्पज हाल रहेगा और यह कंवेशन सेंटर की तरह कार्य करेगा।
शेडो शो-
इसमें शेडो शो भी रहेगा जो शेडो पपेटरी कहा जाएगा। इसमें अटलजी की छाया के साथ फोटो लिया जा सकेगा। ग्रीन स्क्रीन टेक्नोलाजी के जरिए यह होगा।