प्राचार्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 150 स्थान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वीकृत हैं। इनमें से 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित योग्यता परीक्षा को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अनुभवी एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन सामान्य ज्ञान, विज्ञान व तकनीकी, गणित एवं रीजनिंग आदि विषयों की तैयारी कराई जाती है। साथ ही हर सोमवार को मॉकटेस्ट और नि:शुल्क टेस्ट सीरीज आयोजित की जाती है।
विगत वर्षों में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थी सिविल जज, उप पुलिस अधीक्षक, जिला पंजीयक, नायब तहसीलदार, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, प्लाटून कमाण्डर, लोको पायलट, पटवारी, फोरेस्ट गार्ड इत्यादि पदों पर चयनित हो चुके हैं।
विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय के समीप शारदा विहार सिटी सेंटर में संचालित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।