Thursday, December 26, 2024

सामूहिक अवकाश पर रहीं एएनएम, सीएमएचओ कार्यालय में की नारेबाजी

ग्वालियर। बहुउद्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) अपनी प्रमुख मांगों पर किसी प्रकार की सुनवाई न होने से आक्रोशित हैं। इसलिए जिले में कार्यरत सभी एएनएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर मामले पर जल्द समाधान निकालने की बात कही। इस दौरान जिलेभर में टीकाकरण अभियान पूरी तरह प्रभावित हुआ।
संयुक्त एएनएम एसोसिएशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि एएनएम कार्यकर्ता का मूल्य कार्य संपूर्ण वैक्सीनेशन करना है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्टिंग के कार्य एवं घर-घर सर्वे करने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं। वहीं विभाग के द्वारा रिपोर्टिंग करने के लिए लैपटॉप, टैबलेट, डोंगल, मोबाइल डाटा जैसे सिस्टम भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, बावजूद उसके वह स्वयं के खर्चे पर कार्य कर रहीं हैं। एसोसिएशन ने सीएएमचओ को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में एएनएम की समस्याओं का लिखित निराकरण नहीं किया गया तो सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का घेराव करेंगे। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने स्तर पर जो भी समाधान होगा, वह 28 दिसंबर की बैठक में किया जाएगा। 
प्रदर्शन में राजकुमारी गोयल, शारदा मौर्य, सुमन नरवरिया, कमलावती सोलंकी, संध्या यादव, राधा नरवरिया, सुमन भदौरिया, आरती यादव, मिथलेश दिनकर, दीप्ति यादव, शिवानी राठौर, राखी शिंदे, किरण यादव, सरजू चैहान, वंदना तोमर, राधा राठौर, अर्चना कुशवाह, ललिता शाक्य, सीमा कुशवाह, प्रियंका तिवारी, वर्षा शर्मा, ज्योति भार्गव, नीलम साहू, नीता अहिरवार, अरुणा राजपूत, सरस्वती नरवरिया, किरण खन्ना, बेबी बघेल, ज्योति सिंघल, मधुबाला मौर्य, रानी कदम, संविदा श्रीवास्तव, सविता तोमर, सुधा सिकरवार, सुनीता नापित, सुधाकर काजी, रेखा राजपूत, लिखत बानो, मंजू भट्ट, नीलम श्रीवास्तव, राखी शिंदे, प्रतिभा बाजपेई, आशा शर्मा, अर्चना शाक्य, ललिता कुशवाह, सुनीता शाक्य, वंदना यादव, सरोज राजपूत, मंजू कुशवाह, सुमन तोमर, भारती रजक, पूजा साहू, संतोषी बघेल, मीना सिंह, किरण यादव, सुखदेवी जाटव, निर्मला लोधी, हेमा रावत, रानी पाठक, ममता सागर, पूजा यादव, प्रीति बघेल, रानी पाराशर, गिरिजा, मीना तोमर, मिथिलेश भदौरिया आदि मौजूद थीं।
पुरुष नहीं कर रहे पदीय कार्य, महिलाएं झेल रहीं अमर्यादित व्यवहार
अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने महिला कार्यकर्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर भी शिकायत की है। जिसमें एएनएम का कहना है कि, ड्यूटी के उपरांत भी कॉल कर परेशान किया जाता है, हर कोई अपने आप को अधिकारी बताकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है, वीडियो कॉल किए जाते हैं जिससे एएनएम कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताड़ित है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों पुरूष कार्यकर्ता निर्वाचन और बीएलओ के नाम से कलेक्ट्रेट में अटैच है, जो कि वर्षों से अपने पदीय कार्यों को नहीं कर रहे हैं, बावजूद उसके एएनएम पर आर्थिक एवं मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!