Sunday, January 12, 2025

जीर्ण-शीर्ण भवन का कायाकल्प कर बनाया आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया सिमिरियाताल के इस आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ

ग्वालियर :जिस जीर्ण-शीर्ण भवन में कुछ समय पहले तक गंदगी के अंबार लगे रहते थे और परिसर को जंगली झाड़ियों ने घेर रखा था। उस भवन की दीवारें अब सुंदर-सुंदर रंगों से बने मनोरम चित्रों के माध्यम से बनी शिक्षाप्रद कहानियों से शोभायमान है। इसी तरह भवन के फर्श भी बच्चों में लोकप्रिय सांप-सीढ़ी जैसे ज्ञानवर्धक इनडोर गेम आकर्षक रंगों से सज गए हैं। यहाँ बात हो रही है ग्वालियर जिले के सिमरियाताल के एक आंगनबाड़ी केन्द्र की। एक पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन का कायाकल्प कर जिसे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का रूप दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को सजे-धजे इस आंनगबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया। 

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी के प्रयासों से सीएसआर मद से पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन का जीर्णोद्धार कर उसे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में तब्दील किया गया है। कुछ माह पहले सिमिरियाताल से होकर गुजर रहे एसडीएम श्री चौधरी की नजर गाँव में स्थित एक जीर्ण-शीर्ण भवन पर पड़ी थी। तभी उन्होंने इस भवन के कायाकल्प कर यहाँ पर आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित करने का बीड़ा उठाया था, जो अब फलीभूत हो गया है।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जैसे ही फीता काटकर इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया तो आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े बच्चे और उनकी मातायें खुशी से झूम उठीं। एक आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र में जिन सुविधाओं की उम्मीद की जाती है वे सभी सुविधायें इस केन्द्र में उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही बच्चों की रुचि के अनुरूप सम्पूर्ण आंगनबाड़ी भवन को सुंदर-सुंदर रंगों से बने प्रेरणादायक चित्रों के माध्यम से सजाया-संवारा गया है। साथ ही यहाँ पर पोषण वाटिका भी स्थापित की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र के शुभारंभ के बाद श्रीमती चौहान ने यहाँ की पोषण वाटिका में पौधा भी रोपा। साथ ही बच्चों को पोषण आहार कराया।

 

आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन, बाल विकास परियोजना अधिकारी डबरा श्रीमती बबीता धाकड़ व अमित यादव तथा पर्यवेक्षक श्रीमती उर्मिला राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन व आंगनबाड़ी के बच्चे मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!