Friday, December 27, 2024

आनंद विभाग का अल्पविराम कार्यक्रमः बोले शिक्षक, बच्चों को आनंद के भाव के साथ पढ़ाएंगे

श्योपुर। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विजयपुर सीएम राइज विद्यालय में शिक्षकों के बीच आनंद विभाग का एक दिवसीय परिचय एवं अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आनंदक रघुवीर गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उपस्थित शिक्षकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुदगल द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों का परिचय लिया गया और उनको आनंद विभाग की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया।

मास्टर ट्रेनर राजा खान द्वारा आनंद की ओर एवं लाइफ बैलेन्स शीट बनाई जिसमे उन्होंने शांत समय लेकर अपने जीवन का आनंद क्या है एवं मेरी मदद किस किस ने की और मैंने किसकी मदद की इस पर शिक्षकों से चर्चा की जिसमे शिक्षक जितेंद्र अमुले में कहा कि मैंने एक मेरे मित्र को साइबर क्राइम से बचाया था। आज उस पल को याद किया तो मन मे आनंद का भाव आया है। उसके बाद शिक्षक धर्मेंद्र शिवहरे ने शेयरिंग करते हुए कहा कि आज आनंद के प्रति मेरी समझ बढ़ह है। मैं अब आनंद के भाव में रहकर बच्चों को पढ़ाऊंगा। हमे इसी में आनंद ढूंढना चाहिए। उसके बाद लाइफ पर शिक्षकांे ने शांत समय लेकर लाइफ बैलेन्स शीट बनाई और अपने जीवन में आनंद को देखा।

उक्त कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान, प्रदीप मुदगल, आनन्दक जितेंद्र अमुले, रघुवीर गुप्ता, धर्मेंद्र शिवहरे के साथ 42 शिक्षकों ने सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!