Sunday, January 12, 2025

कैमरो की निगरानी में रहेगे सभी मतदान केन्द्र-कलेक्टर,श्योपुर

आर्म्ड फोर्स के साथ ही पुलिस बल रहेगा तैनात-एसपी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चर्चा के दौरान दी जानकारी सामान्य प्रेक्षक भी रहें उपस्थित

पत्रकारवार्ता में सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव गडकर, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर विजयपुर मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पुनीत कार्य है, इसे गरिमाय तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रबंध किये गये है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो में 44 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये है, उन्होने कहा कि 48 घंटे पूर्व प्रचार की समय सीमा आज शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगी, बाहरी व्यक्तियों को जिला छोडने संबंधी प्रतिबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान विघ्न फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 54 हजार 714 मतदाता

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है। विधानसभा का ईपिक रेश्यो 61.34 प्रतिशत है तथा जेण्डर रेश्यो 906.64 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है।

164 क्रिटीकल मतदान केन्द्र

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 164 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों सहित सभी मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग होगी, 8 मतदान केन्द्र शैडो एरिया में है, यहां वायरलैस सिस्टम लगाये गये है। मतदान केन्द्रों पर आर्म्ड फोर्सेस तैनात की जायेगी।

15 मिनिट में रेस्पोंड करेंगे सेक्टर अधिकारी

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने जानकारी दी कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किये गये है, किसी भी स्थिति में सेक्टर अधिकारी 15 मिनिट से कम समय में मतदान केन्द्र पर रेस्पोंड करेंगे, कुल 44 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है, इसके अलावा 16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी बनाये गये है। वेबकास्टिंग एवं कम्युनीकेशन से निगरानी के लिए 33-33 टीमे जिला मुख्यालय पर लगातार मॉनीटरिंग करेंगी।

आर्म्ड फोर्स के साथ ही पुलिस बल रहेगा तैनात-एसपी

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर आर्म्ड फोर्स तैनात किया जायेगा। मतदान पूर्व से ही क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विजयपुर के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलो की 4 तथा सीआईएसएफ की 01 कंपनी मिली है, इसके अलावा जिला पुलिस बल के 650 जवान तैनात रहेंगे। अन्य जिलो से 250 पुलिस बल के साथ ही 100 होमगार्ड बल भी प्राप्त हुआ है, साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किये जा रहे है। एसएएफ की 7 कपंनियां भी लगाई जा रही है, 47 सेक्टर पुलिस मोबाइल बनाई गई है, जो हर 5-6 मतदान केन्द्रों को कवर करेंगी। इसके साथ ही 20 कलस्टर मोबाइल रहेंगे, जो 2 सेक्टर को अतिरिक्त रूप से कवर करेंगे। 27 क्यूआरटी टीमें भी मतदान दिवस पर तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होगे। अभी तक ढाई हजार लोगों को बांउडओवर किया गया है तथा 36 पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर-एसपी ने अफवाहो से दूर रहने की अपील की

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन से अपील की है कि अफवाहो तथा तथ्यहीन जानकारी से दूर रहें तथा सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी जानकारी को सत्यापन करने के बाद ही प्रसारित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!