Sunday, January 12, 2025

प्रशासन ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 6 करोड़ की सरकारी जमीन

ग्वालियर। ग्वालियर में भू माफिया पर एक्शन देखने मिला है। प्रशासन ने भू माफिया से 6 करोड़ कीमत की शासकीय भूमि मुक्त कराई है। बहोड़ापुर के मानपुर में प्रशासन के बुलडोजर ने तीन बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में भू माफिया पर ये कार्यवाई की गई।

दरअसल ग्वालियर में शासकीय जमीनों पर अवैध कॉलोनियों की बसाहट के मामलों में व्रद्धि देखी जा रही है। शासन के निर्देश पर ऐसे भूमाफियों पर अब शिकंजा कसना शुरू किया गया है। ग्वालियर शहर से सटे इलाको में सबसे ज्यादा भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

निगमायुक्त और कलेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से उन जगहों की सूची तैयार कर ली गई है, जहां भूमाफिया शासन की जमीन पर कब्जा किए है, बल्कि उन जमीनों को नोटरी कर गरीबों को उनका खुद का आशियाना बनाने का सपना दिखा उनकी मेहनत की जीवन भर की कमाई लूट रहे है। इसी कड़ी में बहोड़ापुर क्षेत्र में ये एक्शन देखने मिला है। निगमायुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि ग्वालियर निगम क्षेत्र में जो भी अवैध कॉलोनी बनाई जा रही हैं, वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को जागरूक होने की भी जरूरत है ताकि वह भू माफिया के शिकंजे में न आए। रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी और टाउनशिप में ही लोग बसाहट की योजना बनाएं। निगम आयुक्त का यह भी कहना है कि भू माफिया पर शुरू हुई कार्रवाई का दौर अब लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!