मुरैना : मुरैना 03 दिसम्बर, 2024/सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 01 बजे तक जिला, खंड, नगरीय निकाय, पंचायत स्तर पर हर कार्यालय में जनसुनवाई करने के निर्देश हैं। निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने 136 आवेदनकर्ताओं को जनसुनवाई के दौरान सुना। आवेदनकर्ताओं को सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आवेदनकर्ता की समस्या का समाधान अधिकारी शीघ्र करें। जनसुनवाई के दौरान 136 आवेदनों में से कई आवेदन गंभीर ऐसे पाये गये है, उनको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर समझाईश दी और शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर श्री रामनिवास सिकरवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इसी प्रकार अनुभाग अम्बाह में एसडीएम श्री अरविन्द माहौर द्वारा जनसुनवाई की गई। उनके समक्ष में खण्ड स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे। जो प्राप्त होने वाले आवेदनों को तत्परता से निराकरण करते हुये पाये गये।