सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को मुरार स्थित पूजा स्पेयर्स के घरेलू गैस के 5 सिलेण्डर, खण्डेलवाल ब्रदर्स से 4 सिलेण्डर व बारादरी चौराहे से विनोद पवन की दुकान से घरेलू गैस के 2 सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए ये सभी 11 सिलेण्डर गणेश गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखवाए गए हैं। इस कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सौरभ जैन,महावीर सिंह राठौर व श्रीमती पूजा तोमर शामिल थे।
जिलेवासियों से अपील की गई है कि घरेलू गैस के बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर न भरवाएं। यह अत्यंत असुरक्षित है और इस प्रकार भरवाए गए छोटे सिलेण्डर दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो दुकानदार बड़े सिलेण्डरों से अवैध तरीके से छोटे सिलेण्डर भरेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।