ग्वालियर। सिरोल थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से लूटी गई सोने की चेन और स्कूटी जब्त की गई है। आरोपी बुजुर्ग महिला को निमंत्रण में ले जाने के बहाने एक होटल में ले गया और उसके साथ यह वारदात की थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई गंभीर प्रकरण पूर्व में दर्ज मिले हैं।
घटना 5 फरवरी की है। जब सिरोल थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्नी देवी को उसके पड़ोस में मीरा नगर इलाके में रहने वाला विनोद तिवारी नाम का युवक निमंत्रण के बहाने अपने साथ लेकर गया और महिला को सिरोल हाईवे स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ लूट की वारदात की थी। आरोपी ने महिला को डरा कर उसके हाथ से सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन उतरवा ली थी और फरार हो गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक काले रंग की संदिग्ध स्कूटी नजर आई थी। इसके बाद स्कूटी को होटल डाउनटाउन के पास रोककर पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने लूट की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि उसे रुपयों की बेहद जरूरत थी इसलिए उसने यह वारदात को अंजाम दिया है।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता लगा कि आरोपी पर मुरैना जिले के सिटी कोतवाली और बामोर थाने में डकैती, हत्या का प्रयास और मारपीट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर कर लूट की अन्य घटनाओं का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।