ग्वालियर। जेल में मुलाकात करने पहुंचे एक युवक ने जेल प्रहरी द्वारा रिश्वत लेकर मुलाकात कराने का वीडियो वायरल किया है। हालांकि जेल अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर वीडियो में दिख रहे प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए वायरल वीडियो…
वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि जेल में बिना पैसे के मुलाकात नहीं होती है। जो पैसे दे देता है, उसकी तुरंत मुलाकात करा दी जाती है। वीडियो में युवक गेट पर तैनात प्रहरी को कुछ रूपए निकालकर देता है। इसके बाद जेल के अंदर चला जाता है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक ने वीडियो में दिख रहे प्रहरी को तत्काल निलंबित कर दिया।