श्योपुर। राजस्थान से लगी जिले की बड़ौदा तहसील में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नया प्लेटफार्म मिल गया है। गुरुवार को कलेक्टर संजय कुमार ने जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हुई अभिलाषा निशुल्क कोंचिग का उद्घाटन किया। कलेक्टर ने युवाओं से कहा कि लक्ष्य, साधन एवं ईमानदारी से की गई मेहनत सफलता जरूर दिलाती है। हमारा लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और इसके लिए यह आकलन करना चाहिए कि हमारे पास कौनसे साधन एवं संसाधन उपलब्ध हैं। संसाधनों के आकलन के आधार पर हम अपनी क्षमता के अनुसार सफलता पा सकते हैं। उद्घाटन अवसर पर तहसीलदार एस आर वर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. सुभाष बाबू दोहरे, सहायक संचालक रिशु सुमन, सीएमओ ओमप्रकाश आर्य, प्रोफेसर डॉ. वीरेन्द्र सिंह, महाराज सिंह धाकड, खेमराज आर्य, वीरेन्द्र सिह मेघवाल, डॉ. राहुल कुशवाह, डॉ. महेश कुमार कुशवाह सहित कोचिंग के फेकल्टी मेंबर मौजूद थे।
यहां संचालित होगी कोचिंग
निशुल्क कोचिंग का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा परिसर में होगा। कोचिंग में विषय विशेषज्ञों के अलावा समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी मार्गदर्शन करेंगे।
जीवन कीमती और समय महत्वपूर्ण
कलेक्टर संजय कुमार ने विद्यार्थियों को मोटिवेशन देते हुए कहा कि जीवन बहुत कीमती है और समय महत्वपूर्ण है। युवावस्था अपने आप को शेष जीवन के लिए स्थापित करने का अवसर है। अभी जो मेहनत की जाएगी, उसका प्रतिफल अवश्य मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगी छात्र अपनी क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें और जिस विषय को पढने में आनन्द आता है, उसका चयन करें। यह आकलन करें कि किस विषय में मजबूत हैं और कौनसा विषय अभी कमजोर है। स्वयं के प्रति ईमानदार रहें और कठिन परिश्रम करें क्योंकि आपका परिश्रम ही सफलता दिलाएगा।
यह रहेगा कोचिंग का समय
-अभिलाषा कोचिंग का संचालन सुबह 5 से 7 बजे तक होगा। कॉलेज के प्रोफेसर एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग में अध्ययन के लिए 295 विद्यार्थियो ने पंजीयन कराया है।