Saturday, December 28, 2024

आमिर खान और किरण राव की ‘लापता लेडीज’ का पहला प्रीमियर भोपाल में होगा, जानिए क्यों

मनोरंजन: फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है और हो भी क्यों ना, जहां इसका निर्देशन आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव कर रही हैं तो वहीं आमिर ने किरण और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।ताजा खबर यह है कि आमिर और करण ‘लापता लेडीज’ का पहला प्रीमियर भोपाल में आयोजित करने वाले हैं।

निर्माताओं ने क्यों लिया ये फैसला?

24 जनवरी को ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।अब आमिर और किरण ने फिल्म का पहला प्रीमियर भोपाल में आयोजित करने का फैसला किया है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लापता लेडीज’ की कहानी मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर शहर पर आधारित है।यही वजह है कि निर्माता इस फिल्म को देश के सबसे दूरदराज के इलाके तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की योजना बना रहे हैं।

दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है फिल्म की कहानी

‘लापता लेडीज’ में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और  रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे।किरण ने फिल्म ‘धोबी घाट’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। अब वह लगभग 14 साल बाद ‘लापता लेडीज’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रही हैं।2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही किया था।‘लापता लेडीज’ की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!