ग्वालियर। सूट बूट में आया कन्हैया बैंड बजाने को आपने यह गाना सुना ही होगा। लेकिन ऐसा ही कुछ नजारा ग्वालियर की एक शादी में देखने को मिला है। जब मैरिज गार्डन में शादी वाले घर के लोग काम में व्यस्त थे तभी मैरिज गार्डन में सजधज कर पहुंचे एक युवक ने नगदी-जेवरात से भरा एक बैग पार कर दिया। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। सभी घरवाले इस समारोह में व्यस्त थे तभी समारोह में एक अज्ञात युवक गार्डन में घुस आया और कार्यक्रम में आसानी से शामिल हो गया। इसके बाद युवक ने देखा कि सभी शादी में व्यस्त हैं तो उसने महिलाओं के एक समूह को अपना टारगेट बनाया और कुछ देर उनके पास खड़े रहकर धीमे से एक महिला का बैग उठा लिया। इसके बाद तत्काल मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया। लेकिन इस अज्ञात शख्स द्वारा की गई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जब महिला ने अपना बैग देखा तो वो गायब था। इस बात से मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया। जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा गया तब घटना का पता चला।
वहीं एएसपी मीणा ने सभी से अपील भी की है कि शादी-विवाह समारोह में कार्यक्रम के दौरान सभी लोग निश्चित रूप से व्यस्त रहते हैं लेकिन व्यस्त होने के साथ ही हमें सजग रहने की भी आवश्यकता है और जरूरी सामान के बैग जिनमें कैश या ज्वेलरी होती है उन्हें इधर-उधर न रखते हुए संभाल कर रखने की आवश्यकता है। इस पर अवश्य ध्यान दें। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलााश शुरू कर दी है।