ग्वालियर : फरार चल रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना ने 30 – 30 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने अपराधी पुष्पेंद्र भदौरिया पुत्र रामलखन सिंह भदौरिया निवासी गुरुकृपा नगर, डीडीनगर ग्वालियर और भोलू पुत्र जण्डेल सिंह भदौरिया निवासी खड़ेरी का पुरा थाना क्षेत्र अटेर जिला भिण्ड की गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीकों से इन अपराधियों को गिरफ्तार करायेंगे, उन्हें यह इनाम दिया जायेगा।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10 – 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसे पुलिस महानिरीक्षक श्री सक्सेना द्वारा बढ़ाकर 30 – 30 हजार रूपए कर दिया गया है। इन दोनों अपराधियों पर पुलिस थाना महाराजपुरा में हत्या जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।