बिल्डर्स एवं जमीन कारोबार से जुडे व्यवसाईयों में भय और आतंक का माहौल
जिला प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे
इस व्यवसाय को बढाने के लिये शासन की मदद की जरूरत
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को पत्र लिखकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अति शीध्र बुलाये जाने का आग्रह किया है। गत दिनो बिल्डर्स एवं जमीन व्यवसाय से जुडे व्यवसाईयों के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें संरक्षण एवं मदद की आवश्यक्ता है। इस हतु जिला स्तर पर समन्वय समिति की बैठक बुलाकर ऐसे सभी प्रकरणों में जिनमें असमाजिक तत्वों द्वारा डबलपमेंट एवं निर्माण व्यवसाय से जुडे व्यवसाईयों के साथ गलत दबाब बनाकर अथवा जानलेवा हमला करके निवेशिकों के हौसले कमजोर किये जा रहे हैं, शासन की मदद अत्यन्त आवश्यक है।
जैन ने कलेक्टर ग्वालियर एवं समिति के सचिव महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को लिखे पत्र में कहा कि अभी हाल ही में रमऊआ डेम के पास शासकीय टेण्डर में जमीन खरीदने के बाद हुये विवाद को लेकर निवेशिकों में डर एवं भय का माहौल है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश शासन अगर खुलकर मदद नहीं करेगा तो ग्वालियर डबलपर्स एवं विल्डर्स कारोबार प्रभावित होगा। इसी प्रकार केदारपुर के पास सुरेश अरोरा की जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा घौस देना, जान से मारने की धमकी देना, कई ऐसे प्रकरण है जो चिन्तनीय है।
मध्यप्रदेश शासन ने जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन इसीलिये किया है ताकि समय समय पर होने वाले प्रकरणों की समीक्षा की जा सके और निवेशकों एवं व्यवसाईयों को मध्यप्रदेश शासन मदद कर सके। इस कमेटी में कलेक्टर ग्वालियर के अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम ग्वालियर, संयुक्त संचालक, नगरीय विकास एवं आवास विभाग सम्मिलित है।
अतः जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रतिमाह होना आवश्यक है और निवेशकों को बढवा देने के लिये जिला प्रशासन एव शासन की मदद जरूरी है। समिति के अन्य सदस्य रवि गुप्ता, दीपक पमनानी, मयूर गर्ग, श्रीमती कविता जैन ने कहा कि यदि हम नियमित बैठक करेंगे तो आने वाली समस्याओं का निराकरण भी नियमित होता रहेगा।