ग्वालियर। शादी समारोह में शामिल होने आए प्रॉपर्टी डीलर की स्कॉर्पियो कार में दो युवकों ने आग लगा दी। प्रॉपर्टी डीलर श्याम राठौर खेरिया मोदी गांव के राजनंदन मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
घटना मैरिज गार्डन के पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
आरोपी युवकों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर के पार्टनरों के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक प्रॉपर्टी डीलर के पार्टनर हैं और उनका प्रॉपर्टी के बिजनेस को लेकर आपस में विवाद बताया गया है।
बदला लेने की नीयत से प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी जलाकर मौके से भाग गए। दोनों युवकों ने गाड़ी का गेट खोलकर अंदर से आग लगाई है। आग लगते ही गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।