Friday, December 27, 2024
Array

यूथ हॉस्टल्स ग्वालियर ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया चार दिवसीय ग्वालियर हैरिटेज टूर

ग्वालियर. 27 जनवरी 2024 ग्वालियर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों को परिचित कराने के लिए यूथ हॉस्टल्स ग्वालियर ने चार दिवसीय हैरिटेज टूर आयोजित किया है। यह टूर यूथ हॉस्टल्स मध्य प्रदेश राज्य शाखा की 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में ग्वालियर इकाई द्वारा किया जा रहा है एसोसिएशन के सचिव रामनारायण मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर के 25 पर्यटक परिवार के साथ प्रमुख रूप से अहमदाबाद , पुणे, मुम्बई , बेंगलुरु , दिल्ली के पधारे हैं । यह कार्यक्रम 26 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर की सांस्कृतिक विरासत और संगीतधानी विरासत को इन पर्यटकों के माध्यम से देश के पटल पर रखने का और पर्यटकों को ग्वालियर शहर में आने के लिए आकर्षित करने का यूथ हॉस्टल्स ग्वालियर का प्रयास है ।
प्रथम दिन 26 जनवरी को झंडा वंदन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । संस्था चेयरमैन शैलेंद्र माहौर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा इसके पश्चात सभी सदस्य टेंपो ट्रैवलर में बैठकर शनिचरा मंदिर , बटेश्वर , पढावली और मितावली की ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए गए । शाम को बैजाताल और महाराज बाड़े की विभिन्न शैलियों में बनी इमारतों पर फसाड लाइटिंग को देखकर सभी पर्यटक आश्चर्यचकित रह गए।

द्वितीय दिन चंबल नदी की सफेद रेत पर ट्रैकिंग की और बोटिंग करते हुए देशी और विदेशी पक्षियों , घड़ियाल ,मगर को देखने का आनंद लिया। लौटते हुए देवरी घड़ियाल प्रोजेक्ट , भूतों द्वारा एक रात में तैयार किया हुआ ककनमठ , सिहोनिया जैन टेंपल की भव्यता को महसूस करते हुए शाम 6:00 बजे तक ग्वालियर वापस आ गए । शाम को देश भर में प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेला घूम गया।

तृतीय दिन गूजरी महल , तानसेन का मकबरा, ग्वालियर किला स्थित मानमंदिर, सहस्त्रबाहु मंदिर , तेली की लाट, गुरुद्वारा दिखाया जाएगा ।दोपहर के बाद सिंधिया म्यूजियम की भव्यता और सुंदरता के दर्शन कराए जाएंगे ।

रात्रि में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था संरक्षक रमेश अग्रवाल एवं समीक्षा गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे । इस कार्यक्रम के संयोजक गौरव सिंघल है । इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभागियों से उनके अनुभव की जानकारी ली जाएगी तथा उन्हें अन्य पर्यटकों को ग्वालियर भेजने के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!