Thursday, December 26, 2024

क्रिकेट खिलाने से मना किया तो मासूम के साथ की बेरहमी से मारपीट

ग्वालियर। शहर में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जहां 15 साल के मासूम छात्र के साथ एक अन्य नाबालिग ने बेतहाशा मारपीट कर दी। बच्चे का दोष सिर्फ इतना था कि उसने साथ में क्रिकेट खिलाने से मना कर दिया था। मारपीट में गंभीर घायल हुए छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है। बताया जाता है कि यहां पत्थर वाली गली काल्पी ब्रिज कॉलोनी निवासी 15वर्षीय अविनाश अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान एक अन्य किशोर वहां आया और क्रिकेट का बल्ला खींचकर बल्लेबाजी करने की जिद करने लगा। जब अविनाश ने इसका विरोध किया और क्रिकेट खिलाने से मना किया तो उसने अपना आपा खो दिया और अविनाश को पकड़कर दूर ले गया। इसके बाद उसने अविनाश की बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट में घायल हालत में जब अविनाश के दोस्तों ने उसे जमीन पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अविनाश को समीप ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 294,323 और 506 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!