Wednesday, December 25, 2024

अभ्यर्थियों को 4 जुलाई तक प्रस्तुत करना होगा अपने चुनावी खर्चे का विस्तृत हिसाब-किताब

लेखा संबंधी जानकारी देने के लिये प्रशिक्षण 27 जून को

ग्वालियर : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से जिन अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा था, उन्हें अपना निर्वाचन व्यय लेखा का विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। चुनाव परिणाम घोषित होने 30 दिन के भीतर यानि 4 जुलाई तक यह विवरण दाखिल करना होगा।

संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा सह नोडल अधिकारी व्यय लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने संबंधी बारीकियाँ समझाने के लिये 27 जून को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रात: 11 बजे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। अभ्यर्थीगण स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेजकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसी तरह अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के संबंध में 30 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में लेखा समाधान बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उपस्थित रहने के लिये भी सभी अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं को सूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!