ग्वालियर। भितरवार में जालसाज़ों ने फर्जी कागजातों के जरिए एक कार 3 लाख 90 हज़ार रुपए में गिरवी रखी और उसी रात कार को दूसरी चाबी से खोलकर चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, भितरवार थाना के सिद्धपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र जाटव ने अपने साथ जालसाजी होने की शिकायत पुलिस को की थी। जिसमे उसने बताया कि पुष्पेंद्र जाटव और जितेंद्र जाटव ने उसके पास एक कार गिरवी रखी थी। पुष्पेंद्र ने फर्जी कागजात और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एग्रीमेंट कर करीब 4 लाख रुपए में कार गिरवी रखी। उसी रात पुष्पेंद्र दूसरी चाबी लगाकर उनके घर के बाहर से कार चुरा ले गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से कार को जब्त कर लिया।
Fraudsters mortgaged a car using fake documents and stole it the same night
#fakeDocs #stolenCar #mortgageFraud #midnightTheft #policeReport #carThief #documentForgery #lateNightCrime #illegalActivities #crimeDoesntPay #crooksAtWork #deceptionAtItsFinest #conArtists #shadyBusiness #policeInvestigation