ग्वालियर। शहर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन शहर में लूट, चोरी और अन्य वारदातें अंजाम दी जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना में परिवहन विभाग में पदस्थ कर्मचारी कमल सिंह कुशवाह के यहां सनसनीखेज चोरी हुई है। परिवार के लोगों ने बताया है कि एक करोड़ की ज्वेलरी और ढाई लाख की नगदी भी मौके से चोरी हुई है। घटना के समय परिवहन कर्मी अपनी बेटी के यहां सोने गए हुए जबकि उनके बहू-बेटे मंगलवार की रात उज्जैन से लौटने वाले थे इसलिए कुछ समय के लिए घर सूना था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया।
दरअसल परिवहन विभाग में पदस्थ कमल सिंह कुशवाह हजीरा थाना क्षेत्र के कृष्णानंद की बगिया में अपने बहू-बेटे के साथ रहते हैं। वह रात को पीएचई कॉलोनी में रहने वाली अपनी लड़की के यहां सोने के लिए चले गए थे। जबकि बहू-बेटा उज्जैन गए हुए थे। उन्हें मंगलवार रात को लौटना था। लेकिन जब वह रात को लगभग 2 बजे लौटे तो उनके मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि दूसरी मंजिल पर रहने वाली बहू के कमरे का ताला खुला हुआ था और सेफ का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। कमल सिंह की बहु के मुताबिक़ 5 सोने के हार, करीब 17 -18 सोने की अंगूठी, तीन मंगलसूत्र, कडे़, सोने की चूड़ी कुल मिलाकर एक करोड़ का सोना और ढाई लाख की नगदी लेकर अज्ञात बदमाश घर से निकल गए।
सीसीटीवी कैमरे में आधी रात को डेढ़ बजे एक युवक घर से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि उसके अन्य साथी सीसीटीवी में नजर नहीं आए। समझा जाता है कि किसी ने कुशवाह परिवार की रेकी करके इस वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि उसे मालूम था कि कमल सिंह कुशवाह के बहू और बेटे उज्जैन गए हुए हैं और रात को घर में रुकने वाले कमल सिंह भी अपनी बेटी के यहां सोने के लिए चले गए हैं। इसलिए यह वारदात किसी परिचित की हो सकती है। खबर मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी कमल सिंह के घर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।
कमल सिंह कुशवाह परिवहन विभाग में पदस्थ बताए गए हैं। उनके मुताबिक बहू की सभी ज्वेलरी, उनकी पत्नी की ज्वेलरी और बेटे की सास की ज्वेलरी भी यहीं रखी थी। सभी ज्वेलरी बदमाशों ने उड़ा दी है। इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ऊपर बताई गई है। वहीं ढाई लाख रुपए नगद भी अलमारी से चोरी हुए हैं।
Jewellery worth Rs 1 crore and cash worth 2.5 lakh stolen
#jewellerytheft #valuablesstolen #cashandjewelsmissing #1crorestolen #2.5lakhlooted #costlyheist #expensiveburglary #policemissingcase #investigationneeded #findstolengoods #returnproperty #recoverloot #catchculprits #endcrime #stopthieves