नई दिल्ली । बस एक दिन की बात है। फिर अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में रामलला वापस आ जाएंगे। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उस दिन को यादगार बनाने के लिए देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी भी कृतसंकल्प है। उसी दिन एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक नई पॉलिसी जीवन धारा प्प् (Jeevan Dhara) की लॉन्चिंग हो रही है।
क्या है पॉलिसी
एल आईसी की नई पॉलिसी (LIC New Policy) जीवन धारा ।। एक नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग एन्युटी प्लान है। यह एक इंडिविजुअल सेविंग्स और डेफर्ड एन्युटी प्लान (Annuity Plan) है। इस पॉलसी में शुरुआत से ही एन्युटी गारंटीड है। इसमें संभावित पॉलिसीहोल्डर्स के लिए एन्युटी के 11 ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही पॉलिसी खरीदारों को अधिक उम्र में भी हाइयर एन्युटी रेट और लाइफ कवर भी मिलेगा।
क्या है आयु सीमा?
जीवन धारा ।। पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। पॉलिसी में प्रवेश की अधिकतम आयु 80/70/65 वर्ष माइनस डेफरमेंट पीरियड हो सकती है, जो चुने गए एन्युटी ऑप्शन पर निर्भर करती है। इस प्लान में एन्युटी शुरू से ही गारंटीड है। सभावित पॉलिसीधारकों के लिए 11 एन्युटी ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा, उच्च आयु में उच्च एन्युटी रेट्स का प्रावधान है।
यहां पॉलिसी की स्थगन अवधि के दौरान लाइफ इंश्योरेंस कवर (Life Insurance Cover)मिलता है।
पॉलिसी के तहत अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके डेफरमेंट पीरियड के दौरान और जब पॉलिसी लागू हो, तब एन्युटी (टॉप-अप एन्युटी) बढ़ाने का विकल्प है।
यहां डेथ क्लेम को एकमुश्त राशि के रूप में,एन्युटी के रूप में या किस्तों के रूप में लेने का विकल्प है।
इस प्लान में लिक्विडिटी ऑप्शन (Liquidity Plan) भी उपलब्ध है।
डेफरमेंट पीरियड के दौरान या उसके बाद प्रीमियम/खरीद मूल्य की वापसी के साथ एन्यूटी ऑप्शंस के तहत लोन की सुविधा भी मिलती है।