Monday, December 23, 2024

संत कुटीर का उद्घाटन और पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान

ग्वालियर के सभी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि हुए उपस्थित

ग्वालियर। sanjay bhardwaj  श्री परशुराम मंदिर घास मंडी मुरार में संत कुटीर का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रामकली पाठक ने अपने शुभ हाथों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर वहां ग्वालियर शहर के सभी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिन्होंने संत कुटीर बनाने को अनुकरणीय पहल बताते हुए कार्यक्रम और ब्राह्मण महासभा मुरार के अध्यक्ष राम पाठक के योगदान की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा मुरार के अध्यक्ष राम पाठक ने की। उन्होंने बताया कि जब भी कोई संत, महात्मा ग्वालियर आते हैं तब उनके ठहरने के लिए ग्वालियर में कोई उचित व्यवस्था मिलती थी। इसी बात को ध्यान रखते हुए ब्राह्मण महासभा मुरार ने अपनी निधि से संत कुटीर का निर्माण श्री परशुराम मंदिर में करवाया ताकि हमारे संत महात्मा ग्वालियर प्रवास के समय यहां आराम से रह सके। उन्होंने बताया कि संत कुटीर एक व्यवस्थित रूम है और यहाँ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। राम पाठक ने बताया कि हम भविष्य में भी ब्राह्मण समाज और संत समाज के हित में कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ब्राह्मण जनों ने साथ में बैठकर भोजन किया।

पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

कार्यक्रम में मुरार थाना के थानाप्रभारी मदन मोहन मालवीय,सब इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद शर्मा,एएसआई दिनेश तोमर, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक विष्णु शर्मा को सम्मान किया गया, उन्हें सम्मान देते हुए ब्राह्मण महासभा मुरार के अध्यक्ष राम पाठक ने बताया कि समाज के एक परिवार पर जब विपत्ति आई तब ब्राह्मण महासभा मुरार के प्रतिनिधियों ने मुरार थाने में जाकर उस परिवार को न्याय दिलाने की बात की थी। ब्राह्मण महासभा की अपील पर मुरार थाना पुलिस कर्मियों ने जिस तत्परता के साथ समाज के व्यक्ति को न्याय दिलाया उससे प्रभावित होकर ब्राह्मण महासभा मुराद ने आज मुरार थाने के पांच पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि समाज के हित में अच्छा कार्य करने वाले किसी भी वर्ग के व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को ब्राह्मण महासभा मुराद ऐसे ही सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाती रहेगी।

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्यों में ब्राह्मण महासभा मुरार के पूर्व अध्यक्ष नरेश कटारे,रामबाबू कटारे, जयवीर भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा,महलगांव धर्मेंद्र भारद्वाज, आनंद दीक्षित, आलोक शर्मा, धर्मेंद्र त्रिवेदी, संजय भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, गणेश समाधिया, मोहित पाराशर, संदीप शर्मा, श्याम पाठक आदि मौजूद रहे।

#SantKutirInauguration #PolicePersonnelHonored #CommunityEvent #NewFacilityOpen #CelebratingTogether #ThankYouPolice #ServingThePeople #ProtectAndServe #KeepOurCommunitiesSafe #PeaceAndOrder #AppreciationEvent #CommunitySpirit #BringingPeopleTogether #Gratitude #ServiceWithPride

Aadhar Live important Link = 🔗

1.हमें whatsapp फॉलो करें ➡️whatsapp

2. हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ➡️ Website

3. हमारे फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें➡️Facebook

4. हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें ➡️ Instagram

5. हमें ट्विटर पर फॉलो करें ➡️ Twitter

6. हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ➡️ Youtube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!