Thursday, December 26, 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 – मतगणना दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ

प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में की गई रेंडमाइजेशन की कार्रवाई

विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गिनती के लिये हुआ मतगणना दलों का निर्धारण

ग्वालियर :   ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिये तैनात किए गए गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का रविवार को द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना दलों का निर्धारण हो गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन की कार्रवाई संपादित कराई

रेंडमाइजेशन की कार्रवाई के दौरान ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण व ग्वालियर के प्रेक्षक चन्द्र सिंह इमलाल, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक कृष्णा आदित्य एवं विधानसभा क्षेत्र भितरवार व डबरा की प्रेक्षक सुश्री आई के चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं एआरओ मौजूद थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुश्री अभिलाषा जैन ने प्रेक्षकगणों की सहमति से रेंडमाइजेशन की कार्रवाई सम्पन्न कराई। मतगणना दलों का फायनल रेंडमाइजेशन मतगणना दिवस को प्रात: 5 बजे किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्रवार इतनी गणना टेबल लगेंगी

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण व विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के मतों की गिनती के लिये 21 – 21 गणना टेबल लगाई जायेंगीं। विधानसभा क्षेत्र भितरवार मतों की गिनती 16 टेबलों पर होगी। ईटीपीबीएस एवं डाक मत पत्रों की गिनती 14 टेबलों पर की जायेगी।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा) व पोहरी के मतों की गिनती शिवपुरी में होगी। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिये 16 – 16 टेबल लगाई जायेंगीं।

विधानसभा क्षेत्रवार इतने गणना चक्र होंगे

ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण व डबरा में 13-13 चक्र में मतगणना पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 15 चक्र, ग्वालियर पूर्व में 16 व भितरवार में 17 चक्रों में गिनती पूर्ण होगी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा में 20 गणना चक्र व पोहरी में 19 गणना चक्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!