ग्वालियर। ग्वालियर में लापता एक ऑटो चालक का शव तीन दिन बाद हाईवे किनारे मिला है। तेज गर्मी व धूप से बॉडी डी-कम्पोज हो गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पुलिस को मिले हैं। मृतक का एक दिन पहले ऑटो हाईवे पर दूसरी जगह लावारिस हालत में मिला था। ऑटो में कई जगह खून लगा हुआ था। जिस वजह से मामला पुलिस को हत्या का लग रहा है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले उसे किसी ने धमकी भी दी थी और चार दोस्तों के साथ देखा भी गया था। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरसअल, गिरवाई थाना क्षेत्र के महेशपुरा सिकंदर कंपू का रहने वाला मोंटू सविता पेशे से ऑटो चालक है। वहां 27 मई की देर रात घर से अपनी ऑटो लेकर निकला था। रात को चार दोस्तों से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके बाद वहां लापता हो गया। जब दूसरे दिन नहीं आया तो उसके भाई व पिता ने उसकी छानबीन की। दोस्तों से पूछताछ की तो पता लगा कि वह रात को पार्टी करने के बाद चला गया था। इससे परिजन और घबरा गए और थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जब परिजन और पुलिस उसे तलाश रहे थे तभी परिजन को सूचना मिली कि ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मकोड़ा के पास मोंटू का ऑटो लावारिस सड़क किनारे खड़ा हुआ है। जब परिजन पहुंचे तो उसके अंदर सीट पर खून लगा हुआ था। स्टेपनी भी खून से सनी हुई थी।
इसके बाद परिजन ऑटो लेकर गिरवाई थाना पहुंचे और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जब पुलिस और परिजन ऑटो चालक की तलाश कर रहे थे तभी शिवपुरी हाईवे नयागांव के पास मोंटू सविता का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसे परिजनों ने तलाशा था। तलाशने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां बॉडी तेज गर्मी की वजह से डी कंपोज हो चुकी थी।
मृतक के भाई अशोक सविता ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से उसका शव मिला है और एक दिन पहले ऑटो दूसरे हाईवे पर खड़ी खून से सनी मिली है। उससे साफ है कि कोई न कोई विवाद के बाद मोंटू की हत्या की गई है। लापता होने की रात वह जिन चार लड़कों के साथ था और कुछ दिन पहले दो लोगों ने उसे धमकी भी दी थी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और कुछ सस्पेक्ट लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले में बाइट-पनिहार थाना टीआई धवल सिंह चौहान ने बताया कि लापता एक ऑटो चालक की लाश तीन दिन बाद हाईवे किनारे मिली है। तेज गर्मी व धूप से बॉडी डी-कम्पोज हो गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पुलिस को मिले हैं। मृतक का एक दिन पहले ऑटो हाईवे पर दूसरी जगह लावारिस हालत में मिला था। ऑटो में कई जगह खून लगा हुआ था। लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। कार्रवाई की जा रही है।
#bodyfound #missingautodriver #foundafterthreedays #missingpersoncasesolved #crimesolved #missingpersons #missingcases #autodrivermissing #three_day_search #bodydiscovery #policeinvestigation #missingpersonalert #missingpersonreport #missingpersonnews #discoveredbody