ग्वालियर। ग्वालियर में जॉब दिलाने के बहाने एक युवती को हाईवे पर ले जाकर उसके साथ कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। हाईवे पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने जब युवती को कार में चीखते चिल्लाते देखा तो तो तुरंत दौड़कर आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची मुरार थाना पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
दरअसल मूलतः बैतूल मुल्तान थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज इलाके में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। युवती ने इस बीच नौकरी के लिए रिश्ते में एक दूर के भाई से संपर्क साधा तो आरोपी उसे कार में लेकर हाईवे पर पहुंचा। यहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवकों ने पीड़िता के साथ कार में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस बीच पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए जब चीखी चिल्लाई तो आसपास मौजूद गॉर्ड््स और अन्य लोग भी कार के पास पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
#StopViolenceAgainstWomen #EndAbuse #PunishThePredators #ProtectTheInnocent #JusticeForAll #EqualityForAll #NoMeansNo #ConsentIsKey #BreakTheSilence #StandTogether #BelieveSurvivors #NeverAgain #EndImpunity #CheckYourPrivilege #ToxicMasculinity #CallItOut #Timesup #aadharlivegwalior #newsupdate #gwaliorites #newstatus #livenews #newslive