केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से श् वेंटिलेटर श् पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित बताई जा रही थीं।
समजसेवा में काफी सक्रिय थीं माधवी राजे
दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा. माधवी राजे नेपाल के राजघराने से थीं. वह समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थीं. माधवी राजे 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थीं, जो शिक्षा और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. वह सिंधियास कन्या विद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्यक्ष भी थीं.उन्होंने अपने दिवंगत पति माधवराव सिंधिया की याद में महल संग्रहालय में गैलरी भी बनवाई है. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे का अंतिम संस्कार ग्वालियर में गुरुवार को किया जा सकता है. बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर पिछले दो महीनों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी और बेटा गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में ही थे. इसी बीच केंद्रीय मंत्री की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत में उतार-चढ़ाव की खबर भी सामने आ रही थी।
सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था। वह नेपाल के राज परिवार से आती हैं। ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी। यह शादी उस समय खूब चर्चा में रही थी। माधव राव की बारात ग्वालियर से दिल्ली ट्रेन से गई थी।
माधवी राजे सिंधिया के दादा रहे हैं प्रधानमंत्री
राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल के राणा राजवंश परिवार से आती हैं। इस राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा थे। वह नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया था।
शादी से पहले देखना चाहते थे माधवराव सिंधिया
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के पति माधवराव सिंधिया की गिनती देश के ताकतवर नेताओं में होती थी। उनका निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था। दोनों की शादी तय होने का किस्सा भी दिलचस्प है। दरअसल, माधवराव सिंधिया की शादी के लिए अलग-अलग जगह से तस्वीर आ रही थीं। परिवार के सामने जब उन्होंने नेपाल की राजकुमारी की तस्वीर देखी थी तो उन्हें पहली नजर में पसंद आ गई थीं। हालांकि उन्होंने परिवार से कहा था कि मैं शादी से पहले मिलना चाहता हूं लेकिन यह हसरत पूरी नहीं हो पाई। साथ ही दोनों की शादी तय हो गई।
स्पेशल ट्रेन से गई थी बारात
वहीं, दोनों की शादी दिल्ली से होनी थी। माधवराव सिंधिया की बारात में बड़ी संख्या में ग्वालियर से भी लोग गए थे। बारात जाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच में स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी। दिल्ली में 8 मई 1966 को माधवी राजे की शादी धूमधाम से माधवराव सिंधिया के साथ हुई थी।
ग्वालियर की बहू बनने के बाद माधवी राजे सिंधिया बनीं
शादी से पहले ग्वालियर राजघराने की राजमाता का नाम किरण राज लक्ष्मी था। वह जब ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आईं तो परंपरा के अनुसार उनको नया नाम मिला। इसके बाद वह माधवी राजे सिंधिया हो गई हैं। अभी ग्वालियर राजघराने की सबसे सीनियर सदस्य हैं।
देश की जानी मानी शख्सीयत ने शोक सवेंदनाए व्यक्त की
सीएम ने कहा…
सीएम मोहन यादव ने माधवी राजे के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुरूख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।।।ॐ शांति।।
वीडी शर्मा ने भी जताया दुख
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा किश्वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया जी और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया
माधवी राजे के निधन पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया श्एक्सश् पर लिखा कि ष्केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुरूखद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!
Aadhar Live important Link = 🔗
1.हमें whatsapp फॉलो करें ➡️whatsapp
2. हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ➡️ Website
3. हमारे फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें➡️Facebook
4. हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें ➡️ Instagram
5. हमें ट्विटर पर फॉलो करें ➡️ Twitter
6. हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ➡️ Youtube