ग्वालियर। ग्वालियर में शंकरपुर में तैयार हो रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में काम लगभग पूरा हो चुका है। कुर्सियों के साथ ही फ्लड लाइट के पोल भी खड़े हो चुके हैं। जनवरी के मैच की मेजबानी भले ही नहीं मिल पाई है, लेकिन अब अक्टूबर में होने वाली टी-20 सीरीज में मैच की मेजबानी ग्वालियर को मिल सकती है। जिसके लिए एमपीसीए के अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। स्टेडियम में जो थोड़े बहुत काम बचे हैं, उनको भी अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
61 बीघा में तैयार हुआ स्टेडियम
200 करोड़ की लागत से 61 बीघा जमीन पर स्टेडियम का निर्माण हुआ है। स्टेडियम में 60 हजार दर्शक क्षमता होगी। प्रथम चरण में तीस हजार दर्शक बैठक व्यवस्था की गई है। रोशनी के लिए 6 हाईमास्ट लगाए गए हैं।
ये रहेगी व्यवस्था
- एक नंबर गेट से स्थानीय, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और ब्राडकास्टिंग टीम से जुड़े लोगों के प्रवेश की व्यवस्था।
- दो नंबर गेट से दोनों टीमों के खिलाड़ी समेत वीवीआईपी, एमपीसीए व जीडीसीए के पदाधिकारी प्रवेश करेंगे।
- तीन नंबर गेट से दर्शक और पार्किंग तक वाहन जा सकेंगे।